ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम मे पहुची अपनी विधानसभा में किया जनसम्पर्क।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 का किया उद्घाटन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

अल्मोड़ा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची जंहा विक्टोरिया क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने हेमवंती नंदन बहुगुणा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बहुगुणा जी को नमन किया। जिसके बाद मंत्री आर्या ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।

बता दे कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम मे अल्मोड़ा पहुंचकर सर्वप्रथम विक्टोरिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अपने विधानसभा क्षेत्र कुंवाली पहुची।

जहा पर चल रहे देवी कथा वाचन के पारायण कार्यक्रम मे प्रतिभाग कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात मजखाली मे 28 वर्षो से चल रहे डोल मेले मे पहुची।

जहां मेला कमेटी के सदस्यो ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद जनता को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे बताया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम सदैव बना रहता है। प्रदेश के साथ अपनी विधानसभा की जिम्मेदारियां भी है। मजखाली क्षेत्र में प्रसिद्ध डोल मेला पिछले 28 वर्षों से निर्बाध और बहव्या तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

इस मेले में लाखों लोगों का आवागमन है। यहा आने से पहले हमारे छोटे बच्चो से लेकर युवा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की शुरुआत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में करके आई हूं। आज कुवाली में भी मां भगवती की कथा वाचन का पारायण कार्यक्रम था।

उसमें भी प्रतिभाग करने का अवसर मिला। निश्चित रूप से इस जनसम्पर्क से लोगो की भावनाएं भी समझ में आती है, और हमने अब तक जो भी कार्य किए हैं उनसे लोगों को अवगत कराने का एक सुलभ माध्यम मिल जाता है। इस मेले के माध्यम से रोचकता व ताकत और सामाजिक समरसता का भाव झलकता है, वो अद्भुत है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, जिला मंत्री दीपक शाह (कन्नू), विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, डोल मेला कमेटी अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रावत, शैलेश अधिकारी, बालम सिंह अधिकारी, कैलाश सिंह अधिकारी, ललित भगत सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में गाड़ी से लेपर्ड कैट की मौत,लैपर्ड कैटों की मौतों का सिलसिला जारी

You missed

error: Content is protected !!