शुक्रवार की रात को कोटाबाग बाघनी मोटर मार्ग में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसकी सूचना शनिवार दोपहर 2:00 बजे प्रशासन को मिली, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें गाड़ी डीएल नंबर की पाई गई और पांच युवक मृत पाए गए।
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल । प्रेम भट्ट निवासी ग्राम छारा तहसील नैनीताल द्वारा समय करीब 14:30 बजे चौकी प्रभारी कोटाबाग उ0नि0 रमेश पंत को सूचना दी कि राजस्व क्षेत्र बाघनी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरा है।
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के संज्ञान में आते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी रामनगर व थानाध्यक्ष कालाढूंगी को मय पुलिस बल के घटनास्थल रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर सड़क से करीब 800 मी0 नीचे नदी में गिरे दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या DL 3ccc/0957 सफारी के आसपास पड़े मृतक
1- सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष, 2- रवि प्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष, 3- जगरूप सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी रतनपुर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष 4- जगजीत सिंह पुत्र जीता निवासी सीवारौरा जिला रामपुर उम्र 22 वर्ष 5- गुरु सेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को पुलिस टीम एवम एसडीआरएफ टीम की मदद से खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रवाना किया गया।