ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रधान के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़। जिले के मूनाकोट विकासखंड के एक गांव के प्रधान पर नाबालिग दिव्यांग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

इस मामले में आरोपी प्रधान के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नाबालिग के अनुसार ग्राम प्रधान पिछले एक माह से नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

परेशान होकर उसने यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद मां-बेटी ने झूलाघाट थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान जगमोहन चंद के खिलाफ 7/8 पॉक्सो एक्ट और 75/351 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने बताया कि नाबालिग के 164 के बयान करा लिए गए हैं। जल्द ही आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं विश्वविद्यालय में बायोमैग्नेटिक थेरेपी पर कार्यशाला आयोजित

You missed

error: Content is protected !!