नैनीताल में सिनेमा जगत के कलाकार हेमंत पांडे पहुचे, उन्होंने कहा उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। हिंदी सिनेमा जगत के कलाकार हेमंत पांडे ने पत्रकार के दौरान बताया पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
उत्तराखंड एक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में फिल्म निर्माता की पसंदीदा जगह बनती जा रही है।
उत्तराखंड सरकार ने पिछले 2 सालों में राज्य में करीब 370 से अधिक शूटिंग को अनुमति दी है। लगातार बढ़ते रुझानों के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य ‘उत्तराखंड फिल्म नीति 2024’ तैयार कर रही है।
जिससे उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए आने वाले लोगों को एक बेहतर सुविधा और लोकेशन उपलब्ध करवाई जा सके
उन्होंने कहा उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है। उत्तराखंड के कई युवा कलाकार आज बड़ी बड़ी फिल्मों में काम कर रहे है।
ये प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा हमे अपनी कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के सरकार से ज्यादा संस्कार पर निर्भर है।
जब ये सोच हमारे अंदर आ जाएगी तो खुद ब खुद हमारी कला और संस्कृति देश दुनिया देखेगी।