ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

5000 छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

ये सभी असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय में चयनित हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग (एनआइआरएफ) इंस्टीट्यूट में 50 हजार की धनराशि प्रदान किए जाने को पोर्टल शुरू किया।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व के आदेश का अनुपालन नही करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर की सुनवाई

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गौरव योजना में राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण और 5000 छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारे युवाओं के भविष्य को बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है। नव चयनित शिक्षकों का यह पहला पड़ाव है।

यह भी पढ़ें :  महिला ने चाय पर बुलाया, जैसे ही पहुंचा उतारने लगी कपड़े और चाकू की नोक पर करवाया गंदा काम

अब उन्हें अपने कार्यक्षत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन से बच्चों के भविष्य संवारने की चुनौती को साकार कर सरकार के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में योगदान देना है। उन्हें नवाचार का प्रयोग करने, समाज की कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने और रोजगारपरक शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देने हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी स्कूल से टूर में गई छात्रा की वाटर पार्क में डूबने से मौत,परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। राज्य सराकर इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

error: Content is protected !!