ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून के बीच 2 फरवरी से शुरू होगी हवाई सेवा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ -देहरादून- पंतनगर विमान सेवा का यहां पहुंचकर विधिवत शुभारंभ किया। दो फरवरी को पिथौरागढ़-देहरादून के बीच पहला 19 सीटर यात्री विमान उड़ान भरेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विमान सेवा के शुरू हो जाने के बाद सीमांत में पर्यटन कारोबार का पंख लगेंगे। लोगों को देहरादून और अन्य महानगरों में आवाजाही के लिए आसानी होगी। सीएम ने विमान सेवा शुरू करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया।
मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी फ्लाई बिग एविएशन के 19 सीटर विमान से यहां नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद लोगों ने छोलिया नृत्य के साथ फूल माला देकर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने दीप जलाकर विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विमान सेवा की लंबे समय से हमारे यहां के लोगों को प्रतीक्षा थी। कहा कि हमारे यहां से विमान सेवा शुरू होने से यहां आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा तो मिलेगी ही इससे पर्यटन का विकास भी तेज गति से होगा। कहा कि, आदि कैलास, ओम पर्वत और जागेश्वर आने वाले यात्रियों को भी इस सेवा के शुरू होने से लाभ मिलेगा।

इस सेवा के प्रारंभ होने से पर्यटन के साथ रोजगार, व्यापार भी बेहतर होगा। अभी यह सेवा सप्ताह में तीन दिन शुरू की जा रही है। इसे बाद में 5 दिन फिर नियमित सेवा शुरू होगी। इस संबंध में हमारी पहले ही बात हुई है। कहा कि पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए भी विमान सेवा शीघ्र शुरू होगी। इसका लाभ लोगों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को आने जाने के लिए सभी तरह की सुविधाएं बेहतर देने का काम कर रही है।

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उदारता से प्रदेश में विमान सेवा को लेकर हमारा सहयोग कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि उनके निर्देशन में देहरादून में जौलीग्रांट को इंटनरेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है। एक टर्मिनल जिसका पिछली बार शुभारंभ किया था बनकर तैयार हो गया है। पंतनगर को इंटनरेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

धामी ने कहा पिछली बार सीएम के आदि कैलास आने के बाद काफी संख्या में पर्यटक आएंगे। कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सीएम धामी के अथक प्रयासों से यह सेवा शुरू की गई है।

इसका लाभ पिथौरागढ़ के साथ कई अल्मोड़ा, बागेश्वर जनपदों के लोगों को भी मिलेगा। फ्लाई बिग एविएशन के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने इससे पूर्व सीएम धामी का सेवा शुरू करने को लेकर किए गये प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनके योगदान के लिए आभार जताया।

पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून के बीच पहली बार दो फरवरी से 19 सीटर विमान से यात्री सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार को देहरादून से फ्लाई बिग कंपनी के 19 सीटर विमान से खुद यहां पहुंचकर विमान सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।

फ्लाई बिग कंपनी का यह विमान दो फरवरी से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पंतनगर-देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरेगा।

कंपनी के स्थानीय एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि सीएम पिथौरागढ़-पंतनगर-दून विमान सेवा के शुभारंभ के लिए फ्लाई बिग एविएशन के विमान से दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह 9.50 बजे उड़ान भरेंगे। वह 10.40 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

सीएम यहां नियमित विमान सेवा का शुभारंभ करने के बाद इसी विमान से दोपहर 12.30 बजे दून के लिए वापसी करेंगे। 31 जनवरी से यात्री विमान से रवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, विधायक मयूख महर, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, डीएम रीना जोशी, पूर्व विधायक चन्द्रा पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी आदि रहे।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में गोष्ठी का किया गया आयोजन
error: Content is protected !!