ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के निरीक्षण में सामने आई जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण के नेतृत्व में मंगलवार को टीम ने आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट और ऐलन कोचिंग इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान सामने आया कि छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ये इंस्टीट्यूट मनमानी फीस वसूल रहे है। संस्थानों में छात्रों के लिए मेडिकल व फायर की सुविधा नहीं थी।

निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कोचिंग इंस्टीट्यूट उन्हें बैंकों से लोन भी उपलब्ध करवा रहे हैं। बाहरी प्रदेशों के छात्रों को हॉस्पिटल भी उपलब्ध करवाया गया है।

आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगभग 1400 से 1500 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इस तरह के नामी संस्थानों का भौतिक सत्यापन आवश्यक है। बाल आयोग का कहना है कि भविष्य में इस तरह के सभी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जाता रहेगा। बच्चों का किसी भी प्रकार से शोषण न हो इस पर आयोग गंभीरता से कार्रवाई करेगा।

आयोग ने दोनों इंस्टिट्यूट को अपने दस्तावेजों सहित आयोग में तलब किया है। आगे की कार्रवाई इसके बाद होगी। औचक निरीक्षण में आयोग के अनुसचिव डॉ. एसके सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 17 दिसम्बर 2024
error: Content is protected !!