रानीखेत। आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में यू कास्ट देहरादून द्वारा संचालित (ऑनलाइन )चार दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला के समापन दिवस के चौथे दिन डॉ अभिमन्यु कुमार (संयोजक शोध एवं सदस्य आईपीआर) द्वारा आज की मुख्य वक्ता एडवोकेट अंशु टांक (उच्च न्यायालय नई दिल्ली) का परिचय करवाया।
मुख्य वक्ता द्वारा अपने व्याख्यान में बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार को 6 वर्गों में विभाजित करते हुए प्रत्येक वर्ग को समझने का प्रयास किया।
उन्होंने ट्रेडमार्क और पेटेंट्स पर तुलनात्मक रूप से अपने विचार रखें। इस कार्यशाला के संयोजक(IQAC/IPR) डॉ प्रसून जोशी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण का समापन आज दिनांक 22/12/23 को हो चुका है।
इसका दूसरा चरण January/ फरवरी में प्रारंभ होगा , उसके उपरांत ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । कार्यशाला के अंत में डॉ विजय बिष्ट (सह संयोजक IQAC /IPR) द्वारा आज के मुख्य वक्ता का धन्यवाद दिया। और कहा कि आज का व्याख्यान प्रतिभागियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए समिति के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पूरे महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद दिया गया। इस कार्यशाला में कुल 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।