ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एनडीए आज स्पीकर का नामांकन करेगी दाखिल

लोकसभा स्पीकर को लेकर NDA और INDIA के बीच जंग छिड़ी हुई थी. ऐसे में सरकार ने राजनाथ सिंह को सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. अब सरकार की कवायद रंग लाई है और INDIA गठबंधन स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट न उतारने के लिए राजी हो गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दे सकती है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए ओम बिरला का नाम सबसे आगे चल रहा है।

18वीं लोकसभा में स्पीकर कौन होगा इसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, यानी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए सरकार आम सहमति बनाने में जुटी है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि विपक्ष स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को जरूर चाहिए।

अगर सरकार से नहीं मिला तो वे उम्मीदवार उतारेंगे. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी ओम बिरला का नाम आगे किया गया है. वहीं ओम बिरला ने आज पीएम मोदी से भी मुलाकात की है।

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने कहा है कि हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे, लेकिन डेप्युटी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ जी ने कल कहा था कि वह खरगे जो को वापस फोन करेंगे.अभी तक उनका फोन नहीं आया है. हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है।

मोदी जी कहते कुछ हैं और कर कुछ रहे हैं. उनको अपनी रणनीति बदलनी ही पड़ेगी. वहीं अखिलेश यादव ने भी कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी का हो लेकिन उपाध्यक्ष हमारा होना चाहिए।

राजनाथ सिंह के जरिए विपक्ष ने रखी उपाध्यक्ष पद की मांग

विपक्ष ने राजनाथ सिंह के जरिए उपाध्यक्ष पद की मांग रखी है. हालांकि, राजनाथ सिंह ने अभी इस पर विपक्ष को कोई भरोसा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद अंतिम फैसला बताएंगे।

बता दें कि विपक्ष ने अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया है. यदि एनडीए विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद नहीं देती है तो विपक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार देगा।

सरकार ने पहले विपक्ष से की थी बात

हालांकि, इससे पहले सरकार ने स्पीकर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बात की थी. बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ भी सलाह मशविरा किया था. स्पीकर के चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की नोटिस देने की डेडलाइन आज 12:00 बजे है.

एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन आज दाखिल कर दिया जाएगा. आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एनडीए के सभी नेता एकत्रित होंगे और संसद भवन में एक साथ स्पीकर का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम,अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
error: Content is protected !!