ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दुष्कर्म से गर्भवती हुई किशोरी का गर्भपात भी कराने का आरोप

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी और उसकी सहेली से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक डांस क्लास चलाने वाले टीचर को गिरफ्तार कर लिया।

दुष्कर्म के बाद किशोरी के गर्भवती होने पर उसे दवाई खिलाकर गर्भपात भी करा दिया गया। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री कई दिनों से बीमार थी। पत्नी ने जब चिकित्सक को दिखाया। उसने अल्ट्रासाउंड करने के लिए कहा तो तब पूरी कहानी पता चल सकी।

किशोरी ने जानकारी दी कि डांस क्लास चलाने वाले ने पांच माह पहले उससे दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बना ली। किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद से कई बार उससे दुष्कर्म किया गया। कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हुई तो दवाई खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया।
वहीं, एक महिला ने भी मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी डांस क्लास जाती थी। उस वक्त वह 16 साल की थी। तब डांस टीचर ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मना करने पर धमकी देते हुए मारपीट की। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अब उसे भी पता चला कि उसकी सहेली से भी दुष्कर्म किया और गर्भपात करा दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड की जनता को नए साल में ये बड़ा तोहफा देगी धामी सरकार, साथ ही कई लोगों पर करेगी कार्रवाई

You missed

error: Content is protected !!