ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में पंचम दिवस की लीला में राम का वन गमन,सुमन्त विलाप,केवट प्रसंग,वनवासिन प्रसंग,श्रवण भक्ति,दशरथ मरण और भरत मिलाप आदि का सुन्दर मंचन किया गया

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में पंचम दिवस की लीला में राम का वन गमन,सुमन्त विलाप,केवट प्रसंग,वनवासिन प्रसंग,श्रवण भक्ति,दशरथ मरण और भरत मिलाप आदि का सुन्दर मंचन किया गया ।

राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण -वैभवी कर्नाटक, सीता -कोमल जोशी,सुमन्त-दीपक पाण्डे,भरत-पायल काण्डपाल,शत्रुघ्न-निशा काण्डपाल,दशरथ-अखिलेश थापा,निषादराज-बद्री प्रसाद कर्नाटक,केवट प्रसंग में-सन्तोष जोशी,कमल जोशी द्वितीय ,अमर बोरा,अनिल जोशी आदि,कैकेई-मेघा काण्डपाल,कौशिल्या-मिनाक्षी जोशी, सुमित्रा-नेहा जोशी , युवा दशरथ -अखिलेश थापा,श्रवण कुमार-कमल जोशी प्रथम आदि कलाकारों ने जीवन्त अभिनय किया तथा दर्शकों एवं आन-लाईन संदेशों के माध्यम से खूब वाह-वाही लूटी।

श्रवण कुमार के पात्र कमल जोशी, युवा दशरथ-अखिलेश थापा विशेषकर सुमन्त के पात्र वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक पाण्डे के विलाप व संवादों से दर्शक भावुक हो गये तथा उनके द्वारा जोरदार तालियों से सराहना करते हुये उनका मनोबल बढाया ।

पंचम दिवस की लीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दीपक पोखरिया प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता, आनन्द सिंह भोज उपाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मण्डल एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा रवि रौतेला पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा तथा रेखा रौतेला सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

अतिथियों ने अपने सम्बोधन में पात्रों/कलाकारों द्वारा निभाये जाने वाले किरदारों तथा संवादों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे प्रयासों के साथ रामलीला मंचन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रयासरत रहेगी ।

उन्होंने समिति के संरक्षक/संयोजन बिट्टू कर्नाटक की सराहना करते हुये उन्हें रामलीला के सफल नेतृत्व के लिये बधाई प्रेषित की। औरों

इस अवसर पर मुख्य रूप से कमला तिवारी, माला तिवारी,दीपा कर्नाटक,बन्दना जोशी, सुनीता पालीवाल,रीता पाण्डे, कविता पाण्डे,शीला कर्नाटक, सुनीता बगडवाल,आशा रौतेला,पूरन चन्द्र जोशी, नवीन बिष्ट,लीलाधर शर्मा,दीपक पाण्डे,मनीष जोशी,दीपक काण्डपाल, धर्मसिंह, गोकुलानंद जोशी, लीलाधर काण्डपाल, जगदीश चन्द्र तिवारी,पूरन चन्द्र तिवारी, मथुरा दत्त काण्डपाल,अनिल रावत,कमल पालीवाल,मनीष तिवारी, नरेश जोशी, एस.एस.कपकोटी,कमलेश पाण्डे,गौरव काण्डपाल, देवेन्द्र जनौटी,आशु रौतेला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गितांजलि पाण्डे द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : भारतीय जनता पार्टी मंडल के अंतर्गत पांच बूथों के अध्यक्ष और 12 सदस्यों का चुनाव संपन्न

You missed

error: Content is protected !!