ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पवेलियन ग्राउंड देहरादून में ओपन रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लिया।

देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित

मुख्यमंत्री ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मूर्त रूप देने वाले राष्ट्र के महानायक, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया। देश, उनका संपूर्ण जीवन हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है।

सीएम ने कहा, ”इस साल उनकी जयंती के साथ दिवाली का संयोग होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में घोषणा की थी कि इस बार ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट समर्पण से अखंड भारत के सपने को साकार किया।

उन्होंने कहा, “560 से अधिक रियासतों को एकजुट करके भारत एक मजबूत राष्ट्र बना और हमें एक ऐसा भारत दिया जिसमें विविधता के बावजूद एकता की भावना है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक और एकीकृत भारत के निर्माण में देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का भी स्वतंत्र भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

धामी ने कहा, “देश का प्रत्येक नागरिक देश को एक सूत्र में बांधने में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के महान योगदान का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने अपने अद्वितीय दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से आधुनिक भारत का निर्माण किया।”

प्रत्येक नागरिक के अंदर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना जागृत करने के उद्देश्य से इस ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है।

एकता और अखंडता की भावना सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है।

यह कोई सामान्य जाति नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का एक माध्यम भी है।

यह भी पढ़ें :  बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी प्रहलाद मीणा ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!