ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की गई।

कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार सुबह से अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई में अभी तक तीन मदरसे सील किए गए हैं और अभी मेरा मदद से है जिस पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय के अनुसार उनमें से कई के पास कोई मान्यता नहीं थी।

यह भी पढ़ें :  शादी समारोह में पिलाई शराब तो होगा सामाजिक बहिष्कार, ग्रामीणों ने समिति का गठन कर लिया निर्णय

इसके अलावा, कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं, जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि।

कुछ मदरसे तो मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे, जो कि नियमों के प्रतिकूल पाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

error: Content is protected !!