ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत लगातार बढ़ रही है ऐसे में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल संस्थान, जल निगम और विद्युत विभाग आपसी समन्वय के साथ। काम करें।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल के पंप सेट खराब है, वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिन इलाकों के ट्यूबवेल खराब हैं वहां स्पेयर में पंप या स्टेबलाइजर रखे जाने की व्यवस्था की गई हैं साथ ही बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है।

ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : सिंगोली के ग्रमीणों ने अवैध कब्जा व अतिक्रमण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को भेजा पत्र

You missed

error: Content is protected !!