उत्तराखण मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के सभागार पं.मदन मोहन मानवीय जी की जयन्ती हर्षोल्लास से मनायी गयी
चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ ललित मोहन रखोलिया को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट (संयुक्त निदेशक) को भी प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानि किया गया सम्मानित
हल्द्वानी। काशी हिंदू विश्वबिद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, एवं स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मानवीय जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर उत्तराखण मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के सभागार में कुलपति के प्रतिनिधि प्रो० पी०डी० पंत महामना एज्युकेशन फोरम के अध्यक्ष डा0 महेश चन्द्र जोशी, संयोजक प्रो० शिति कंठ दूबे के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ ललित मोहन रखोलिया, वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट (संयुक्त निदेशक) को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ नन्दन कुमार तिवारी डॉ रंजीत दूवे, डा0 दीपक शर्मा, हिमांशु , हरीश, चन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।