ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा,संस्कृति, सहकारिता,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को नशा मुक्ति संचेतना रैली कार्यक्रम एमबीपीजी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

  मंत्री  रावत ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे से हमे दूर रहना चाहिए। उन्होंन कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में हर जगह जागरूकता रैली का आयोजन कर रही है।

जगरूकता के अभाव के कारण समाज मे कोई भी बुराई ज्यादा गति से फैलती हैं। समाज का वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना अत्यंत आवश्यक हैं। समाज मे अंधविश्वास की तरह ही नशे की लत अधिक होने का एक कारण जागरूकता का अभाव भी हैं। जिनका संबंध सीधे तौर पर नशे से होता हैं।

जागरूकता के अभाव के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग नशे के बचाव में इन कहानियों या कथाओं का सहारा लेता हैं। अतः सामाजिक जागरूकता का होना अत्यंत जरूरी हैं।

 रावत ने कहा कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक आज के समय में पुरुष तो पुरूष बहुत सी महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में नशे का सेवन बिल्कुल हवा की तरह फैल रहा है और बहुत से लोगों की ज़िंदगियाँ खराब कर रहा है। बहुत से लोग इसका सेवन केवल अपनी लाइफस्टाइल को मेन्टेन करने के लिए करते हैं।

आज के समय हालात यह है कि बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। लोग नशा करने के बाद अपना होश खो देते है और वे घर जाकर अशांति फैलाते हैं। 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, वीडियो.....
error: Content is protected !!