हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में नैनीताल जिले की ईवीएम मशीन के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
जहां जिले की सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है, स्ट्रांग रूम में ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी में सभी ईवीएम मशीनों को रखा गया है।
जहां सबसे पहले पैरामिलिट्री फोर्स उसके बाद पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है इसके साथ ही सीसीटीवी से भी स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग की जा रही है।
अब 4 जून को मतगणना तक स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों में 59 प्रतिशत मतदान हुआ है।