ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मेरठ में साबुन फैक्ट्री में बम विस्फोट जैसे 2 धमाके:4 की मौत, 10 मलबे में दबे, 4 मकान क्षतिग्रस्त; अवैध आतिशबाजी का कारोबार

मेरठ। मंगलवार सुबह साबुन फैक्ट्री में बम धमाके जैसे 2 विस्फोट हुए। ये धमाके 30 मिनट के अंदर हुए। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 10 मजदूर मलबे में दब गए। सभी की हालत गंभीर है।

ब्लास्ट इतना तेज था कि दो मंजिला फैक्ट्री ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। आसपास के 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

पूरे इलाके में धुंए का गुबार छा गया। मौके से आतिशबाजी और उसे बनाने के सामान भी हैं। मालिक फरार है। DM, SSP समेत सीनियर अफसर मौके पर जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पहुंचे अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल रोहन आनंद
error: Content is protected !!