नैनीताल में शहर से लुप्त होती जा रही है छोलिया नृत्य की कला लेकिन गांव में अभी भी छोलिया नृत्य का महात्व काम नहीं हुआ
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। आजकल शादियों का सीजन चल रहा है अगर छोलिया नृत्य ना हो बारात में मजा नहीं आता है नंदा देवी महोत्सव हो या दुर्गा पूजा महोत्सव में छोलिया नृत्य का मजा ही कुछ और है।
छोलिया ग्रुप में अलग-अलग कर्तब देखने को मिलते हैं। लेकिन अब यह चीजे शहर से लिफ्ट lहोती जा रही है लेकिन अभी भी पहाड़ों में छोलिया नृत्य का महत्व कम नहीं हुआ है।
पहाड़ के लोग बरतों में छोलिया को बुला कर नृत्य करते हैँ। और डांसिंग का खूब आनंद उठाते हैं यह हमारी पहाड़ की संस्कृति को जीवंत रखें हुए हैं।