उधारी का रुपया ना लौटाना दो युवकों को पड़ा भारी, तल्लीताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत
नैनीताल। अक्सर कुछ लोग रुपया उधार लेकर वापस करने की जहमत नहीं उठाते और रुपया गबन करने की नियत रखते है।
ऐसी स्थिति में आपसी मनमुटाव, रंजिश जघन्य अपराधो जैसी वारदातें होने की संभावनाएं अक्सर बनी रहती हैं।
मगर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध अब नैनीताल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर मा. न्यायालय के आदेशों के क्रम में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.10.2023 को माननीय न्यायालय नैनीताल द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के अनुपालन में थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहतास सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा फौजदारी वाद संख्या 1667/23 धारा 138N.i .ACTके अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी शेरवुड कालेज तल्लीताल नैनीताल एवम
2. फौजदारी वाद संख्या 34/22 धारा 138 N.I.ACT के अभियुक्त प्रकाश चंद, पुत्र रामलाल निवासी- शेरवुड कालेज तल्लीताल नैनीताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।