ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में प्रसिद्ध छायाकर राजीव काला की माता का 79
वर्ष की आयु में निधन

रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। छायाकार राजीव काला की माता व पाआयुर्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला की पत्नी पुष्पा काला 79 का रविवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी। वह अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गई हैं।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार 11 बजे पाइंस श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर पीपीजे के प्रधानचार्य डा सूर्य प्रकाश, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी डॉ सरस्वती खेतवाल हिमांशु जोशी अमित गुप्ता सहित नगर के छायाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी और नैना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन व विभिन्न संगठनों के लोगों ने राजीव कला की माता के निधन पर शोक व्यक्ति किया।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल- भवाली मार्ग में दो युवक अनियंत्रित होकर खाई में गिरे, गंभीर रूप से घायल युवकों का पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
error: Content is protected !!