दो स्कूटीयों की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
देहरादून। चित्रकूट अखंड आश्रम के सामने हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास 2 स्कूटियों की भीषण एक्सीडेंट हो गया।
जिसके परिणाम स्वरूप 1 युवक तथा 1 युवती की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक रात्रि में कोतवाली ऋषिकेश को सूचना मिली कि चित्रकूट अखंड आश्रम के सामने हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास 2 स्कूटियों का एक्सीडेंट हो गया है।
इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उपचार के दौरान दुर्घटना में घायल एक युवक रितिक कश्यप पुत्र मुकेश निवासी काले की ढाल, सरोवर नगर, ऋषिकेश देहरादून उम्र 22 वर्ष तथा एक युवती आरती पुत्री प्रकाश चन्द्र निवासी आम पड़ाव इंदिरा नगर कोटद्वार उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर पंचायतनामे कीकार्रवाई की गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जबकि इस दुर्घटना मे अंकित पुत्र अतर सिंह निवासी काले की ढाल, सर्वहारा नगर, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 19 वर्ष, तरुण पुत्र सत्येंद्र निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश देहरादून, उम्र 18 वर्ष, दक्ष पुत्र स्वर्गीय टीनू निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश, देहरादून उम्र 16 वर्ष व विशाल पुत्र त्रिलोकी राजभर निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष घायल हो गये।