हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को लेकर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है देर शाम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों ने बेहतरीन अभ्यास करते हुए।
स्थल पर मौजूद प्रशासन में पुलिस के अधिकारी को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा डीजीपी दीपम सेठ समेत पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारियों ने किया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कल होने वाले समापन समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के अभ्यास को भी उन्होंने देखा, दोनों ही अधिकारियों ने कहा समापन समारोह को लेकर तैयारी पूरी है।
मुख्यमंत्री द्वारा भी जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसके अनुरूप पूरा आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम को लेकर सभी पूर्व अभ्यास कर लिए गए हैं और कल होने वाले समापन समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।