ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के  मल्लीताल क्षेत्र में अंडा मार्केट के समीप बकरी कंपाउंड में दीपावली के रॉकेट से तीन मंजिल मकान में लगी आग  

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला 

 नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में देर रात बेकरी कंपाउंड आबादी क्षेत्र में दिवाली के रोकिट से श्री राम किशोर बेदी के तीन मंजिल मकान में भीषण आग लगी गयी।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन अधिकारियों को दी मौके में पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में पाया काबू।

यह भी पढ़ें :  म​हिलाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 6559 रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां
error: Content is protected !!