ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक दिवसीय दोरे में नैनीताल पहुंचे 

रिपोर्टर गुडडू सिंह ठठोला

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल पहुंचे ।

 चीना बाबा स्थित शिशु सरस्वती मंदिर स्कूल का भवन बीते दिनों अग्निकांड में स्वाहा हो गया था। आज भगत सिंह कोश्यारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उनकी भावनाएं इस स्कूल से जुड़ी थी और जब लोगों के लिये कम साधन प्राइवेट संस्थानों में पढने के थे उस दौरान ये बना था ऐसे में जल्द इसका निर्माण हो और बच्चों को शिक्षा मिले।

वहीं बागेश्वर के खडिया खनन पर कहा कि हमारे लोग सावधानी नहीं बरतते है उसके बाद कोर्ट को हस्तक्षेप होता है।

ऐसे में एक लाठी से सभी को नहीं हांकना चाहिये और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश है उस पर काम हो।

उन्होंने कहा की इस स्कूल की नीव रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। भीषण अग्निकांड में भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया जो बड़ा दुख का विषय है।

   शासन और प्रशासन शान प्रसार इस घटना के करण को ढूंढेगा और बच्चों की वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के लिए स्थान चिहत करेंगे। जिससे बच्चों को पढ़ने में असुविधा न हो ।

इसके साथी उन्होंने है बागेश्वर जिले के कांड तहसील सहित जिले के कई अन्य गांव में अवैध खड़िया खनन से आई दरारों के सवाल पर पहले सावधानी नहीं बरसते हैं और फिर इस प्रकार की घटनाएं होती है और न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है ।

जहां खनन होता है वहां कुछ लोगों द्वारा नियमों का पालन सही ढंग से नहीं किया जाता है।

जिसकी चलते सभी लोगों को इसका खामियाज भुगतना होता है। चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जांच की जाए और जनता के हित को देखते हुए कार्य योजना बनानी चाहिए ताकि होने वाले पलायन को भी रुक जा सके।

राज्य में हो रही डेमोग्राफी चेंज को लेकर बोले डेमोग्राफी बदलना इस धरती का यथार्थ है लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार इससे होने वाले कु प्रभाव को रोकने के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है।

आने वाले निकट भविष्य में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगी।

इस दौरान विधायक सरिता आर्या ,मनोज, जोशी, दया किशन पोखरिया,हेम नेता हेमचंद आर्य शैलेंद्र बिष्ट आदि भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल न्यायालय में न्यायाधीशों व अधिवक्ताओ ने किया रक्तदान
error: Content is protected !!