ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

शंकर फुलारा – संपादक

नैनीताल। राजधानी दिल्ली में चल रहे G-20 समिट और वीकेंड के चलते नैनीताल सहित पूरी कुमाऊं वैली सैलानियों से गुलजार है। नैनीताल में  होटल और पार्किंग फुल है सैलानियों की आवक से प्रशासन को एक बार फिर सीजनल ट्रैफिक रुल लागू करना पड़ रहा है।

G-20 समिट पहाड़ों के टूरिज्म के लिये बना संजीवनी 

चूंकि इन दिनों पहाड़ों में मौसम काफी सुहावना हुआ है बारिश के बाद बादलों के बीच निखरती पहाड़ियां और पल-पल बदलता मौसम सैलानियों को खूब लुभा रहा है।

आज भी दिनभर रिमझिम बारिश के बीच सैलानियों ने न केवल नौकायन का आनंद उठाया बल्कि हल्की-हल्की ठंड के बीच रिमझिम बारिश में गरमा गरम पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ लिया।

पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं और बारिश के चलते रंग-बिरंगी छाताओं के कारोबार को भी पंख लग गये एक ही दिन में हजारों की संख्या में छाताओं की बिक्री हुई।पर्यटक भी इस मौसम को खूब इंजाय कर रहे हैं और पर्यटन कारोबार भी आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  महिला ने चाय पर बुलाया, जैसे ही पहुंचा उतारने लगी कपड़े और चाकू की नोक पर करवाया गंदा काम

You missed

error: Content is protected !!