अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला नैनीताल की बैठक स्वयंवर बैंकट हॉल में संपन्न हुई
हल्द्वानी। बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ में सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी का स्वागत, नए जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण व होली मिलन का कार्य सभी ने धूमधाम से किया।
इसमें कर्नल बी एस ढेला,सेना मेडल साहब, कर्नल जगत सिंह जन्तवाल साहब, कैप्टन बहादुर सिंह साहब, कैप्टन खीलाननद चिलकोटी साहब व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला नैनीताल के अध्यक्ष कैप्टन दयाकिशन जोशी, सेना मेडल प्रदेश के संगठन मंत्री पूर्व सैनिक बी सी भगत जी व सूबेदार मेजर गोविंद सिंह बड़ती जी कै. त्रिवेणी पांडे जी, पूर्व सै. दया किशन जोशी जी, पूर्व सै. रवीनदर कन्याल जी, मीडिया प्रभारी भुवन पाण्डेय जी सु.मे. हरीश बिष्ट जी,सु.मे. दानसिह जी, सु. मे.सुगडा जी ,कै.खुशालसिह जी, ई.बिशन सिंह जी, सु.रामसिंह डोबाल,रेबाधर जोशी,डी एन पाठक व भारी मात्रा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी शामिल रहे।
नए पदाधिकारी को माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया गया ।