मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 दिसंबर (बुधवार) को नैनीताल जनपद भ्रमण पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल विपिन पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी जी0टी0सी0 हेलीपैड देहरादून से बुधवार को प्रातः 09:15 बजे प्रस्थान कर एफ०टी०आई० हैलीपैड, हल्द्वानी प्रातः 10:20 बजे पहुंचेंगे।
तत्पश्चात श्री धामी कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:40 बजे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के “अष्ठम दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात प्रातः 11:50 बजे एफ0टी0आई0 हेलीपैड हल्द्वानी से प्रस्थान कर अस्थाई हैलीपैड लोहियाहेड, खटीमा उधम सिंह नगर के लिए रवाना होंगे।