स्थानीय लोगों को रोजगार पहली प्राथमिकता – ललित जोशी
भाजपा प्रत्याशी को दी खुली चुनौती
हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 7 के अश्विनी बंसल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक के साथ की।
इस दौरान शहर के विकास और कांग्रेस द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा हुई। ललित जोशी ने कहा कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिलता है और वे चुनाव जीतते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इसके बाद ललित जोशी ने वार्ड नंबर 4 स्थित आवास विकास कॉलोनी में क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने कहा कि शहर की कई कॉलोनियों में पार्क और खेल मैदानों की कमी है।
युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए वे पार्कों और मिनी खेल मैदानों का निर्माण कराएंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान दें और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
वहीं एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में ललित जोशी ने पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र राजनीति से निकले युवा समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
बैठक के दौरान सभी छात्र नेताओं ने ललित जोशी के समर्थन में एकजुट होकर उन्हें मेयर पद पर बैठाने का निर्णय लिया। ललित जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का छात्र कल का भविष्य है। मैं भी इसी कॉलेज से राजनीति की शुरुआत करके आज जनता की सेवा के लिए खड़ा हूं।” उन्होंने युवाओं और जनता से अपील की कि 23 तारीख को कांग्रेस के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं।
रामलीला मोहल्ले में युवाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि यह मैदान उत्तराखंड आंदोलन का साक्षी रहा है और यह उनकी राजनीतिक ध्येय यात्रा का प्रतीक है।
उन्होंने स्थानीय रोजगार की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हल्द्वानी का विकास यहां के निवासियों के जरिए ही होगा। गुजरात जैसे बाहरी राज्यों से आने वाले ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि नगर निगम में विकास कार्य जनता की रायशुमारी के आधार पर होंगे।
ललित जोशी ने भाजपा प्रत्याशी को डिबेट के लिए खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, “आइए, शहर के विकास और युवाओं के भविष्य पर बहस कीजिए। मैं आपकी तरह प्रमाण पत्र छुपाकर राजनीति नहीं करता।
जनता देख रही है कि आज शहर में समस्याओं का अंबार है। 100 एकड़ में कूड़ा जल रहा है और लोग परेशान हैं।” उन्होंने हल्द्वानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया और भाईचारे का माहौल स्थापित करने की बात कही।
ललित जोशी के इस अभियान में विकास की प्रतिबद्धता और युवाओं को प्रेरित करने का संदेश साफ झलकता है। इस दौरान रामलीला मोहल्ले में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को सुनने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ आई। जनसभा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनीताल, मीमांसा आर्य, व्यापार मंडल से योगेश शर्मा, ललित बंसल, सुशील बंसल, अश्विनी बंसल, मयंक मित्तल, मयंक भट्ट, मन्नू भुटयानी, रोहित खंडेलवाल, गर्व खंडेलवाल, हर्षदीप सिंह शर्मा, निशुल अग्रवाल, अमित गर्ग, समित तिवारी, राहुल सोनकर, चित्रा अग्रवाल, विमला अग्रवाल, प्रियंका बंसल , छवि बंसल, रुचि बंसल, कंचन अग्रवाल, सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे ।