भंडारी फार्म में किसानों की एकमात्र सिंचाई नहर घटिया तकनीक व निम्न क्वालिटी की निर्माण सामग्री की चढ़ी भैंट
हल्द्वानी। रेलवे क्रासिंग से आगे मोटाहल्दू, बरेली रोड मार्ग (गौला रोड) में अभी कुछ दिन पहले कुछ जगहों पर क्षेत्र के किसानों की एकमात्र सिंचाई नहर देबरामपुर टेल की तथा भंडारी फार्म की तरफ दिवार निर्माण कार्य सरकारी निधि से किया गया।
जो एक माह भी नहीं रुका क्योंकि घटिया तकनीक तथा उत्तम गुणवत्तायुक्त न होने के कारण फिर कई जगह ध्वस्त होकर सिंचाई नहर तथा भंडारी फार्म में गिर गया।
जिसका मौका मुआयना आज पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,बेरीपड़ाव क्षेत्र के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस सेवादल के कुमाऊँ-मंडल प्रभारी राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल, मोटाहल्दू क्षेत्र के बरिष्ठ समाज सेवक तथा पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय से सेवानिवृत्त एन.डी.पांडे तथा बरेली रोड ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हरीश चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यदायी संस्था व जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के लिए नाराजगी जाहिर की गई। और मांग की गई कि उक्त ध्वस्त सिंचाई नहर और दिवार का पुनर्निर्माण मजबूत डिजाइन तथा गुणवत्तायुक्त शीघ्रातिशीघ्र किया जाए।
क्योंकि इस मार्ग पर स्टोन क्रेसर की बहुत भारी वजनी ट्रेलर,हाइवा तथा गौला खनिज परिवहन वाले एक हजार से भी अधिक मालवाहक वाहन सहित बिंदुखत्ता से लेकर हल्द्वानी तक के क्षेत्रवासियों की भारी संख्या में आवाजाही है।