ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

काठगोदाम क्षेत्र में बुलेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बुलेट भी बरामद

हल्द्वानी‌। वासिफ खान पुत्र नाजिम रजा खान नि0 कल्सिया पुल मिर्जा कम्पाउन्ड काठगोदाम नैनीताल द्वारा थाना काठगोदाम में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 28.03.2025 की शाम को वह अपनी बुलट न0 UK06 BC- 9938 रंग काला स्टैण्डर को कल्सिया पुल के पास अपनी दुकान युवराज कम्युनिकेशन के पास काठगोदाम खड़ी करके अपने घर चला गया। जब वह घऱ से वापस आया तो मो0सा0 उस स्थान में नहीं थी और किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई।

शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष काठगोदाम  दीपक बिष्ट द्वारा थाना काठगोदाम पर FIR N0 38/2025 धारा 303(2) /317(2)BNS पंजीकृत किया गया है।

जिसकी विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार को सुपुर्द की गई। थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर मामले की गहनता से जांच कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई ।

काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की वारदात में संलिप्त अभियुक्त को आज दिनांक 12/04/2025 को चोरगलिया वाईपास रोड से मय बुलट संख्या UK06 BC 9938 के गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त निशुतोष सिंह भण्डारी पुत्र मनोज सिंह भण्डारी नि0 इन्द्रानगर 2 बिन्दुखत्ता, लालकुआ, जिला–नैनीताल।

 

यह भी पढ़ें :  UKSSSC Recruitment 2025: पटवारी, ARP, VDO समेत इन पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
error: Content is protected !!