हल्द्वानी। धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी के बाजार में धन और रश दोनों देखने को मिला।
धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है। धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है।
त्योहारी सीजन पर खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में खूब रौनक लगी हुई है।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक इस बार सोने-चांदी और डायमंड का कारोबार का ग्राफ इस बार नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला है।
धनतेरस पर व्यापारियों को बाजार से अच्छे कारोबार की उम्मीद है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक खुलकर खर्च कर रहा है।
दशहरा, करवाचौथ के बाद अब धनतेरस के बाजार पूरी तरह तैयार है। लोगों ने वाहन, जेवर और अन्य सामान की प्री बुकिंग भी करवाई है।
धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जिले के बाजार जगमगा रहे थे।
अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में चहल-पहल भी ज्यादा देखने को मिली।