ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार

हल्द्वानी पुलिस/ एस0ओ0जी0 का सट्टे के 02 अड्डे पर छापेमारी

2 मामलों में आईपीएल के दौरान हार-जीत की बाजी लगाने वाले 5 सट्टेबाज गिरफ्तार

मौके से 14 मोबाईल, लेपटॉप, सट्टा पर्ची, ताश गड्डी, कैल्कुलेटर एवं नगदी भी हुई बरामद

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में आईपीएल के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें :  वक्फ संशोधन बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, अस्तित्व में आया नया कानून

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में कुल- 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 मोबाईल, 15140 रूपये, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते, कैल्कुलेटर, पेन आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पहला मामला-

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/04/2025 को चैकिंग के दौरान रामपुर रोड स्थित एक होटल में जुआरिओं को हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुये 4 सट्टेबाजों को सट्टा नकदी रू0 7800 नकदी एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट उम्र 31वर्ष निवासी मयूर विहार पीलीकोठी रोड थाना मुखानी नैनीताल हाल निवासी मकान नं0 478 बसन्तकुंज नागलदेवत थाना बसन्तकुंज नई दिल्ली साउथ,
2-विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम चमतौला पोस्ट चमतौला जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी वसन्तकुंज नागलदेवत थाना वसन्तकुंज दक्षिणी दिल्ली
3- जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32वर्ष निवासी मकान नं0 460 थ् ब्लॉक थाना मायानगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली साउथ,
4-सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा उम्र 34वर्ष निवासी क्-9 राजपुर छतरपुर थाना मेहरौली जिला दक्षिणी दिल्ली

बरामदगी-
सट्टा नकदी रू0 7800, 1लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, 3 नोट बुक व पैन, 11 मोबाईल फोन

दूसरा मामला-

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/04/2025 को चैकिंग के दौरान अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुये 01 सट्टेबाज को सट्टा सामग्री व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

देव सक्सेना उम्र 22 वर्ष पुत्र अशोक सक्सेना निवासी वार्ड नं0 27 मकान नं0 2 अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी नैनीताल

बरामदगी- नगदी रू0 7340, 1 कैलकुलेटर, 8 पास बुक, सट्टा पर्ची बुक सादी, 24 ताश के पत्ते 52 अदद, 1 रजिस्टर, 3 मोबाइल, 2 पेन

You missed

error: Content is protected !!