ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ तीसरी शक्तियों नें हुंकार भरते हुए एडवोकेट मोहन कांडपाल को अपना संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है।

उत्तराखंड के जन आंदोलनों के लिए जाने जाने वाले उत्तराखंड क्रांति दल , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी , स्वराज हिन्द फौज व अन्य आंदोलनकारी शक्तियों  ने हल्द्वानी में आयोजित एक बैठक के दौरान यह तय किया और कहा कि नगर निकायों व उत्तराखंड की बदहाली के लिए यहां राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा की नीतियां ज़िम्मेदार हैं।

इसलिए इन राष्ट्रीय दलों की नीतियों के ख़िलाफ़ राज्य में एक सशक्त संघर्षशील राजनीतिक विकल्प तैयार करने हेतु नगर निगमों में जनपक्षी, उत्तराखंडी अस्मिता व संसाधनों की रक्षा के लिए संघर्षशील शक्तियों को एकजुट होने की आवश्यकता है ।

जिसके लिए पूरे प्रदेश में गंभीरता से चिंतन मनन चल रहा है और देहरादून, हल्द्वानी समेत अनेक नगर निकायों में संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारे गए हैं ।

इसी क्रम में संयुक्त मोर्चे के प्रत्याशी एडवोकेट मोहन कांडपाल के समर्थन में उत्तराखंड क्रांति दल , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी , स्वराज हिन्द फौज व अन्य संघर्षशील साथियों नें आज बाजार क्षेत्र (कारखाना बाजार , मीरा मार्ग , नया बाजार , रेलवे बाजार ) नैनीताल रोड़ , कुल्याल पूरा व जगदम्बा नगर आदि क्षेत्रों में प्रचार कर मेयर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की ।

इस अवसर पर कैप्टन महेश चंद्र तिवारी ने भूतपूर्व सैनिकों से अपील की कि वे क्षेत्रीय ताकतों के प्रत्याशी मोहन कांडपाल को अपना अमूल्य समर्थन दें व उन्हें इस नगर निकाय के चुनाव में भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ।

निवेदक

भुवन चन्द्र जोशी

वरिष्ठ नेता (उत्तराखंड क्रांति दल)

संयोजक – “उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा”

                                           

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का विकास के वादे और युवा शक्ति पर जोर
error: Content is protected !!