ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। शहर में विकराल होते पेयजल संकट और सीवेज निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए एशियन डेवलेपमेंट बैंक तैयारियों में जुट गया है। तीन पैैकेज के माध्यम से एडीबी शहर में पेयजल और सीवर लाइन का जाल बिछाएगा।

11 नए ओवरहैड टैंक और आठ नए नलकूप भी बनाए जाएंगे। वार्ड 33 से 57 तक पुराने ओवरहैड टैंकों की मरम्मत भी होगी। इसके लिए तीन माह में सर्वे रिपोर्ट तैयार होनी है, जिसके बाद कार्य का डिजाइन मैप तैयार होगा।

पैकेज नंबर एक में 460.92 करोड़ से छह वार्डों में 124 किलोमीटर पेयजल लाइन और 69.80 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी। वर्षा जल निकासी के लिए 52.15 किमी नालियां बनाई जाएंगी।

दूसरे पैकेज में 560.51 करोड़ से 11 वार्डों में 190 किमी पेयजल लाइन और 139.30 किमी सीवर लाइन डाली जाएगी। जल निकासी के लिए इसमें 47.20 किमी नालियों का निर्माण भी होगा।

तीसरे पैकेज में 11 वार्डों में 452 किमी पेयजल लाइन बिछाई जाएंगी, जबकि इसमें आठ नए ओवरहैड व ग्राउंड टैंक और पांच नए नलकूप बनाए जाएंगे। इन तीनों पैकेजों के तहत 21526 परिवार लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें :  लूट की छूट के लिए बॉबी पवार पर मुकदमा - पहाड़ी आर्मी

You missed

error: Content is protected !!