ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। केंद्र सरकार ने नैनीताल के हनुमानगढ़ी से रानीबाग तक रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग की मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी की ओर से टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया।

प्रस्तावित रोपवे की लंबाई 14 किमी 700 मीटर जबकि लागत 1592.87 करोड़ होगी। प्रोजेक्ट अगले पांच साल में पूरा होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार प्रयासरत थे।

डीएम वंदना ने पिछले माह रानीबाग-हनुमानगढ़ी रोपवे निर्माण कार्य को लेकर बैठक में लोनिवि, निर्माणदायी संस्था व संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट निर्माण में आ रहीं अड़चनों को दूर किए जाने को कहा था।

डीएम के अनुसार बिजली पोलों और हाइटेंशन लाइन को विस्थापित किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पिटकुल, यूपीसीएल के साथ ही निर्माणदायी संस्था को दी है।

हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन समेत सभी स्टेशन लोकेशन पर भूमि का संयुक्त सर्वे किया जा रहा है। काठगोदाम-हनुमानगढ़ी रोपवे के मध्य रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी व ज्योलीकोट रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे।

काठगोदाम से हनुमानगढ़ी तक कुल 67 टावर स्थापित किए जाएंगे। काठगोदाम रोपवे स्टेशन पर 500 वाहनों की पार्किंग के साथ ही 400 मीटर पैदल ब्रिज मार्ग रेलवे स्टेशन के लिए बनाया जाएगा। हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन से ई-बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आखिरकार विधायक सुमित हृदयेश ने क्यों कहा कि अपने ही जाल में फस गई भाजपा
error: Content is protected !!