नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीम कोर्ट पहुंची है और अदालत से तुरंत सुनवाई की मांग की है।
अदालत थोड़ी देर में सुनवाई शुरू करेगा।
केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत से शीघ्र सुनवाई की मांग की है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर अर्जी पर तुरंत सुनवाई के लिये तैयार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों के बेंच इस मामले में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू करेगी।
जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच पहले के कविता के मामले में सुनवाई करेगा। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद विशेष बेंच द्वारा केजरीवाल के मामले की सुनवाई की जायेगी।