ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एक ही परिवार के पांच लोगों को घर में बंद कर जिंदा जलाकर हत्या

बरेली। फरीदपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को घर में बंद कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। मृतकों में प ति-पत्नी और उनके दो बेटे व एक बेटी शामिल हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही हैl
फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में तिरंगा स्कूल के सामने रहने वाले अजय कस्बे में ही हाइडल के सामने छोटा सा ढाबा संचालित करते थे।

रविवार करीब आठ बजे लोगों ने उनके घर से धुआं निकलते देखा। जब लोग वहां पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो कमरे में भी ताला लगा था।

इसके बाद कमरे का भी ताला तोड़ा गया तो उसमें अजय (35), उनकी पत्नी अनीता (30), बेटा दिव्यांश (09), बेटी दिव्यांग्या (06) और छोटा बेटा दक्ष (03) के शव जलते मिले। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाकर शवों को कमरे से बाहर निकलवाया।

घटना की सूचना पर एसएसपी सुशील घुले भी मौके पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : दिनेश चंद्र भट्ट ने वार्ड नंबर 8 सभासद के लिए की दावेदारी
error: Content is protected !!