ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत  शहर से सटे ग्राम खनिया में तेंदुए ने किया दिन दहाड़े युवक पर हमला, युवक ने भी किया मुकाबला।

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। शहर से सटे ग्राम खनिया में आज तेंदुए ने एक युवक पर हमलाकर घायल कर दिया।

युवक ने भी तेंदुए से मुकाबला किया और बामुश्किल अपनी जान बचाई।

बता दे कि आज दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम सभा खनिया में पम्प ऑपरेटर धीरज कुमार पर तेंदुए ने हमलाकर दिया।

अपने बचाव में धीरज कुमार ने भी तेंदुए से मुकाबला किया और बामुश्किल जान बचाकर भागा।

इस बीच धीरज के पैर में कुछ चोटे आई। जिसके बाद ग्राम प्रधान पति राजन कुमार द्वारा धीरज को गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में लेकर आए।

जहा पर उनके चोट का इलाज व एक्स-रे कर डाँक्टर ने उन्हे घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मूल निवास और भू कानून को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की रैली, कुमाऊं कमिश्नर को दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!