ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा होली का जुलूस नगर में निकाला गया।

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  श्री राम सेवक सभा द्वारा 28वा होली महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया।
आज तल्लीताल धर्मशाला से महिलाओं और स्कूली बच्चो द्वारा होली जुलूस निकला गया। जलूस में भारतीय शहीद विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका इंटर कॉलेज सेंट जॉन स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, के बच्चों ने जुलुस में प्रतिभाग किया।

महिलाए राधा कृष्ण स्वांग में नजर आए। महिला होल्यारों ने हवा में रंग उड़ाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल के अलग अलग रंगों से रंग दिया। जलूस में सभी लोगों ने सड़क में नाचते गाते हुए वर्षों पुराने माहौल को जीवंत कर दिया ।
जुलूस तल्लीताल बाजार से माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद, संस्था के अध्यक्ष मनोज शाह, सरस्वती खेतवाल, मंजू तिवाड़ी, खष्टी बिष्ट द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलन कर फागोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि राहुल आनंद ने संस्था द्वारा एवं महिला होली दलों द्वारा संस्कृती संरक्षण हेतू किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
उद्घाटन से पूर्व महिला होली दलों द्वारा स्वांग एवं जुलूस धर्मशाला तल्लीताल से प्रारम्भ होकर मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
इसके बाद जीवन वर्षा कला संगम समिति बेतालघाट, मां का आशीर्वाद, जय ईस्ट होली ग्रुप जज फार्म हल्द्वानी, मधुबन महिला होली टीम हल्द्वानी, गौड़ धरा महिला समिति हल्द्वानी, जीवन वर्षा कला समिति गरमपानी, प्रगति महिला होली दल लालडांट हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच हल्द्वानी, मां नंदा सुनंदा होली समिति भवाली, ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस भवाली, महिला होली दल कृष्णापुर के होली दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के उपरांत श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारीयों द्वारा सभी महिला होली दलों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि आज 11 महिला होली दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी है। मंगलवार अपराह्न 1:00 बजे से 13 अन्य महिला होली दलों की प्रस्तुतियां होंगी।
संचालन मुकेश जोशी एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
इस दौरान संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, घनश्याम साह, मुकुल जोशी, भीम सिंह कार्की, हरीश राणा, आशू बोरा, मोहित साह, आनन्द बिष्ट, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, दीपक साह, गोधन बिष्ट, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, व्यवसाई प्रदीप जेठी, हीरा रावत, दिनेश भट्ट, प्रीति डंगवाल, तारा राणा, सुमन साह, भारती साह, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौंडियाल, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, सीमा साह , प्रगति जैन आदि महिला होली कलाकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  स्कूल के सामने आग का 'तांडव', गैस टैंकर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 35 घायल
error: Content is protected !!