एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न होने की खबर मिलने के बाद छात्रों में उबाल
रिपोर्टर : अजय वर्मा
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न होने की खबर मिलने के बाद छात्रों में उबाल आ गया।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया हंगामा के दौरान छात्रों और पुलिस में जमकर कहा सुनी हुई।
छात्रों ने सरकार पर कायरता पूर्ण कार्य किए जाने का आरोप लगाया।
छात्रों ने कहा कि सरकार छात्र हितों की अनदेखी कर रही है और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
प्राचार्य के साथ घिराव और बहस के बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को रोका।