ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण टीम ने अवैध फडों हटाया गया 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। हाइकोर्ट के निर्देशन पर पालिका द्वारा मल्लीताल स्थित पंतपार्क सहित अन्य जगहों पर लगने वाले अवैध फडों को न लगाने के चेतावनी दी गई है इसके बावजूद भी फड़ व्यवसाई इन सब बातों को अनदेखा करते हुए तय सीमा और तय समय से पहले फडों का संचालन कर रहे है।

बता दे दी मंगलवार को पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी और विनोद सिंह जीना के निर्देशन पर पालिका की अतिक्रम टीम ने पालिका के पीछे लगने वाले अवैध फडों को हटा दिया गया हैं।जिसके बाद लोगो में करवाही करवाही को लेकर रोष भी देखने को मिला।

इस दौरान टीम में कमल सिंह कटिहार,अतिक्रमण टीम प्रभारी दिनेश रत्नाकर,विक्की सिलेलान दिवाकर चौधरी,विकास टाक महेश गैड़ा,सनी,रवि बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  पीलीभीत में एक साथ 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब में हमला कर भाग आए थे यूपी; पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
error: Content is protected !!