आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनमें देशभक्ति की भावना को जागरूक किया और उन्हें देश की सेवा और उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद, छात्रों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह के अवसर पर जोगेंद्र बिष्ट , चैयनिका बिष्ट, हेमंत राय , डाॅ. संतोष पारकी आदि अतिथि एवं विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं , शिक्षक- शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे ।