पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली घटना पटना से है।
जिसमें दरोगा मैडम का कहर होमगार्ड की जवान पर टूटा, जख्मी जवान को अस्पताल भर्ती करना पड़ा
पटना। बिहार में एक बार फिर से पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना पालीगंज थाना से जुड़ा है. दरअसल इस थाने में तैनात महिला दरोगा गीता कुमारी की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है।
पटना के जक्कनपुर थाने में तैनात गीता कुमारी की पोस्टिंग पालीगंज थाने में कर दी गई थी। दारोगा गीता कुमारी बुधवार को योगदान देने पालीगंज थाना पहुंची. सामान के साथ पालीगंज थाना पर पहुंची गीता कुमारी ने जब वहां संतरी की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान सुबा लाल कुमार को देखा तब उसे अपने घर का सामान एडजस्ट करने के लिए कहा और साथ में चलने का आदेश दिया।
पीड़ित का आरोप है कि पहले तो होमगार्ड जवान ने संतरी की ड्यूटी की दुहाई दी और कहा कि वह फिलहाल जाने में असमर्थ है लेकिन महिला दरोगा ने कहा कि वह मुंशी को जानकारी दे रही है और वह उसके साथ चले।
संतरी को दारोगा जबरन अपने सरकारी आवास पर लेकर चली गई और गाड़ी में लगे सामान को उतरवाया। होमगार्ड जवान का आरोप है कि इतना ही नहीं महिला दरोगा ने उससे घर में झाड़ू दिलवाया लेकिन उसने जब इसका विरोध किया कि संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान घर में झाड़ू भला कैसे दे सकता है।
इस पर नाराज महिला दरोगा गीता कुमारी ने जवान की पिटाई कर दी। जवान का आरोप है कि महिला दारोगा ने उसे लाठी से पीटा और चाकू से भी हमला किया।
जख्मी होमगार्ड जवान ने पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से सवाल किया है कि क्या वह मामूली जवान है तो उसका कोई आम मान सम्मान नहीं है?
बहरहाल जख्मी संतरी होमगार्ड जवान को आनंन फानन में इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया. फिलहाल इस घटना पर पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने चुप्पी साथ ली है लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी इस पूरे मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और जांच कर किस तरह की कार्रवाई करते हैं ?