ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बीमा पॉलिसीधारकों को अब सभी अस्पतालों में मिलेगा कैशलेस इलाज

कैशलेस एवरीव्हेयर पहल की हुई शुरुआत

48 घंटे पहले देनी होगी जानकारी

सवास्थ्य बीमा के क्षेत्र में बड़ी पहल हुई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (जीआईसी) ने कैशलेस एवरीव्हेयर मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत पॉलिसीधारक किसी भी अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे, चाहे वह अस्पताल बीमा कंपनी की सूची में शामिल न भी हो।

अब कोई अस्पताल नेटवर्क का बहाना बना कर इलाज से इन्कार नहीं कर सकता है। यह सुविधा तुरंत लागू हो गई है।

जो अस्पताल कंपनी के नेटवर्क में शामिल नहीं हैं वहां इलाज कराने पर पॉलिसीधारक को पूरा पैसा खुद चुकाना पड़ता है। बाद में बीमा कंपनी से वह पैसा लेना होता है। ऐसी स्थिति में जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं, उनको दिक्कत होती है। इसमें दावा करने में काफी समय लग जाता है। उसके बाद बीमा कंपनी दावों के सत्यापन व अन्य प्रक्रियाओं में भी समय लगाती है। 

आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को इसकी जानकारी देनी होगी। गैर-नेटवर्क अस्पताल में शुल्क उन दरों पर आधारित होगा जो अस्पताल मौजूदा सूचीबद्ध बीमा कंपनी से लेता है। 15 बिस्तरों वाले और क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत संबंधित राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पंजीकृत अस्पताल इस कैशलेस भर्ती की पेशकश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में भर्ती के लिए आए युवाओं को बस न मिलने पर पीछे लटकने को मजबूर; Video वायरल

You missed

error: Content is protected !!