ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। इसी क्रम मे छवानी परिषद रानीखेत ने नर सिंह ग्राउण्ड मे (रन फॉर यूनिटी ) क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि मोहन नेगी, नामित सदस्य छावनी परिषद ने शुभारम्भ किया। जिसमे क्रॉस कंट्री दौड़ में लगभग 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

क्रॉस कंट्री दौड़ में बालक वर्ग मे भूपेश रावत आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, अभिषेक कैण्ट इण्टर कॉलेज ने द्वितीय और हर्षित सिटी मोंटेसरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही बालिका वर्ग मे रिया बिष्ट आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, भावना रावत ने द्वितीय और मनीषा कोरंगा सिटी मोंटेसरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि मोहन नेगी ने अपने संबोधन मे कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा।

जिसके बाद उन्होंनें बच्चो व छावनी परिषद के कर्मचारीयो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर वही केन्द्रीय विद्यालय, विवेकानंद इण्टर कॉलेज, जीजीआईसी, आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर ए पी सिंह, कमल फर्त्याल, गोपाल सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह माहरा, आर पी पंत, चन्दन कुमार, चन्द्र भानु राणा, गिरीश कबड़वाल सहित छावनी परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एलिजाबेथ पैट्रिक ने किया।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत: राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
error: Content is protected !!