योग्य अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के लिए 60 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
IB Job Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 80 पद, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 136 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 120 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 170 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100 पद, केयरटेकर के 5 पद और पर्सनल असिस्टेंट के 1 पद सहित कुल 660 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Intelligence Bureau Recruitment 2024: कितना मिलेगा वेतन
आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 8 के तहत 47600 रुपये से 151100 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I पदों पर 29200 रुपये से 92300 रुपये और सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर 21700 रुपये से 69100 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा।
IB Latest Vacancy 2024: ऑफलाइन करें अप्लाई
योग्य अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रुप बी व सी पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर निर्धारित समय के अंदर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
IB Govt Jobs Notification 2024: चेक करें नोटिफिकेशन
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।