ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मन्दिर में चोरी करने वाले चोर को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे‌

हल्द्वानी। सुनील सिंह बाबा पुत्र गंगा सिंह नि0 पुजारी लोकेश्वर महादेव शिव मन्दिर देवलातल्ला गौलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल।वादी सुनील सिंह बाबा द्वारा दिनांक 07/11/2023 को थाना काठगोदाम को तहरीर दी गई की अज्ञात चोर द्वारा लोकेश्वर महादेव शिव मन्दिर देवलातल्ला गौलापार काठगोदाम से लगभग 25000/- कीमत का सामान चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई उक्त के आधार पर थाना काठगोदाम में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मंदिर में हुई चोरी की घटना का तत्काल खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा क्षेत्र में सगन चेकिंग अभियान चलाया गया दौरानी चेकिंग अभियान एवं जनता के सहयोग से काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/11/2023 को समय 06.00 बजे गौलापार लोकेश्वर महादेव मन्दिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी राहुल बिष्ट उर्फ थापा पुत्र वीर बहादुर थापा उम्र 25 वर्ष, नि0 कुमाँयू कालौनी दमुवाढुँगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल का निवासी है।

आरोपी के कब्जे से बरामदगी माल

1- एक शनि महाराज की मूर्ति ,

2- एक हनुमान की पंचमुखी मूर्ति,

3- एक शिवलिंग,

4- 03 मन्दिर की घंटी,

5- एक दीया व दो लोटे तांबे

घटना का पर्दाफाश पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मी:

1- थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा

2- अ0उ0नि0 हेमन्त प्रस

3- कानि0  टीका राम

4- कानि0  सुरेन्द्र सिंह

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस ने बच्चों और बुजुर्गों को वितरित किए गर्म कंबल और स्वेटर
error: Content is protected !!