ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मौसम विभाग ने 01 फरवरी को भी पूरे प्रदेश में बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों, हर्षिल, मद्महेश्वर, तुंगनाथ आदि इलाकों में बर्फबारी हुई है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 01 फरवरी को भी पूरे प्रदेश में बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रखा है। बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड प्रकोप जारी है। केदारनाथ धाम में बुधवार शाम तक करीब 2 फिट बर्फ गिर चुकी थी।

जबकि, हनुमानचट्टी से लेकर पूरी बद्रीनाथपुरी बर्फ से ढक गई है। बर्फबारी की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में बदला मौसम, पहाड़ों में बर्फबारी-मैदानों में बादल-बूंदाबांदी
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में कई जगह बर्फबारी, मैदानों में बादल छाए रहे और कई जगह बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रखा है।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में ढ़ाई हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। दो से पांच फरवरी तक भी हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी कहीं कहीं हो सकती है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेजा गया है।

मौसम ने बदली करवट गंगोत्री, यमनुोत्री में हुई बर्फबारी
उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित मुखबा, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जबकि जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे समूचे जनपद में ठंड बढ़ गई है।

जिले में बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली और गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, धराली, मुखबा सहित आसपास की ऊंवाई वाली पहाड़ियों पर मिली। जबकि जिले के नीचले क्षेत्रों में दोपहर तक काले व घने बादल छाने के साथ ही बारिश की हल्की बूंदाबांदी होती रही।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने जमकर काटा हंगामा, दी आत्मदाह की चेतावनी
error: Content is protected !!