ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में राम सेवक सभा कुमाऊनी रामलीला का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखंड में नवरात्रि का पहले दिन कुमाऊनी रामलीला का मंचन जगह जगह शुरू  हो गया हैं।

राम सेवक सभा में रामलीला का पहला दिन हैं वही मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या ने रामलीला का मंजन का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में की जनसुनवाई, भूमि विवाद, रुपयों के लेन-देन, अतिक्रमण, बिजली संबंधी शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

4 महीने के अभ्यास के बाद बच्चे रामलीला में प्रतिभाग किया। उनके किरदारों को लोग बहुत पसंद किया नारद मोह नाटक ताडीका वध का मंचन किया गया इनको अभिनय को देखकर दर्शक मंत्र मुग्द हो गए।

वही की केकई का किरदार निभा रही हैं राधिका कोहली 14 साल से रामलीला में अपना सहयोग दे रही हैं। केकई मंदोदरी पाठ करने में इनको बहुत ही आनंद आता है।

दीपक पुश ताडिका किरदार 7 साल से निभा रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है इस पात्र को खेलने में तालीम के बाद रामलीला का मंजन शुरू हो चुका है।

हमारे जो बाल कलाकार है जो बच्चे हैं उनके माध्यम से रामलीला प्रारंभ हो गई है। और बच्चों ने काफी मेहनत की हैं।राम सेवक सभा में हमेशा से लड़कियां विभिन्न पत्रों को करते हुए आ रही है।
कार्यक्रम में मौजूद थे। अध्यक्ष मनोज कुमार साह,मुकेश कुमार जोशी मंटू, भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, कमलेश ढोडियाल, विमल शाह, गिरीश जोशी, राजेंद्र लाल शाह, गोधन सिंह, भाजपा मंडल के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित लाल शाह, हरीश राणा आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!